पटना, 16 अगस्त 2025।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार (17 अगस्त) से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के बहाने जनता के मताधिकार पर कथित हमले को उजागर करना है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान लगभग 15 दिन बिहार में रहेंगे और यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी।
📌 यात्रा का रोडमैप
- शुरुआत : 17 अगस्त, सासाराम से
- अवधि : करीब 15 दिन
- जिले : 25 जिलों में जनसंपर्क और सभाएं
- विश्राम दिन : 20, 25 और 31 अगस्त
- समापन : 1 सितंबर, पटना रैली के साथ
📌 गठबंधन दल भी होंगे साथ
यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव (बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता) भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वाम दलों सहित INDIA गठबंधन के कई सहयोगी दल यात्रा में शामिल होंगे।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “अंतिम रैली में हम कोशिश करेंगे कि जितने अधिक समान विचारधारा वाले दल हैं, उन्हें पटना लाया जाए। यह यात्रा विधानसभा चुनावों से पहले माहौल बनाने का काम करेगी।”
📌 जनता से सीधा संवाद
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी इस दौरान गांव-गांव और कस्बों में जाकर लोगों से संवाद करेंगे, ताकि मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी और वोट अधिकार के मुद्दे पर सीधे जनता को जोड़ा जा सके।
