पत्नी की हत्या कर भागा आरोपी, पुलिस ने दो घंटे में किया गिरफ्तार

कोरिया, 16 अगस्त 2025।
थाना बैकुंठपुर के अंतर्गत चौकी पोड़ी बचरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

विवाद से बढ़ा हत्याकांड

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजमनी और उसका पति सहेलाल तिग्गा सुअर बेचने के बाद गांव के ही धरमजीत सिंह के घर भोजन करने गए थे। लेकिन दोनों वापस घर नहीं लौटे। जब उनकी खोजबीन हुई तो सूरजमनी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि सूरजमनी का शव विजय सिंह के घर के सामने रक्तरंजित हालत में पड़ा था। वहीं आरोपी सहेलाल तिग्गा को मौके पर बांस का डंडा हाथ में लिए देखा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि शराब के नशे में पत्नी से विवाद हो गया और गुस्से में डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

इस घटना की सूचना प्रार्थी प्रदीप तिग्गा ने पुलिस को दी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक धारा 103(1) बीएनएस एवं मर्ग धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए और आरोपी की खोजबीन तेज की गई। सिर्फ दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

न्याय की उम्मीद और विश्वास की मजबूती

पुलिस की इस तेज कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद दी है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत की है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुलिस ने कदम उठाया, जिससे आरोपी को फरार होने का मौका नहीं मिला।