नई दिल्ली, 16 अगस्त।
देशभर में नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए अब सफर और भी आसान हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुक्रवार से पूरे देश में FASTag वार्षिक पास की सुविधा लागू कर दी है। इसका उद्देश्य लोगों को बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से मुक्त कराते हुए ‘Ease of Living’ यानी जीवन को और सरल बनाना है।
NHAI द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले ही दिन इस सुविधा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। शुक्रवार शाम 4:30 बजे तक करीब 1.2 लाख उपयोगकर्ताओं ने FASTag वार्षिक पास खरीदा और सक्रिय किया, वहीं 1.24 लाख से अधिक लेन-देन टोल प्लाज़ा पर रिकॉर्ड किए गए।
यह नया वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं को एकमुश्त ₹3,000 के भुगतान पर एक साल की मान्यता या 200 टोल प्लाज़ा क्रॉसिंग्स की सुविधा प्रदान करता है। खास बात यह है कि यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध है और भुगतान के दो घंटे के भीतर राजमार्गयात्रा ऐप (RajmargYatra App) या NHAI वेबसाइट से सक्रिय की जा सकती है।
NHAI अधिकारियों का कहना है कि 98% की पैठ और 8 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ FASTag ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को पूरी तरह बदल दिया है। अब वार्षिक पास की सुविधा मिलने से न केवल FASTag उपयोगकर्ताओं का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि यात्राएं भी ज्यादा आर्थिक और निर्बाध (seamless) बनेंगी।
नागरिकों के लिए यह योजना खासकर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जो रोज़ाना या लगातार हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। इससे उन्हें हर बार रिचार्ज कराने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और सफर और भी सुगम हो जाएगा।
