दुर्ग में 79वां स्वतंत्रता दिवस: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

दुर्ग, 15 अगस्त 2025।
दुर्ग जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रथम बटालियन ग्राउंड, भिलाई में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया।

समारोह का सबसे भावुक क्षण वह था जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद जवानों के परिजनों को मंच पर बुलाकर शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। मंच से उतरते समय कई बुजुर्ग परिजनों की आंखों में गर्व और भावुकता के आंसू छलक पड़े।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और पारंपरिक लोकधुनों पर अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरा मैदान देशभक्ति के रंग में रंग गया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विज्ञान विकास केन्द्र, दुर्ग को, द्वितीय पुरस्कार शासकीय कन्या उच्च. मा. विद्यालय वैशालीनगर और सेजेस रिसाली को तथा तृतीय पुरस्कार सेजेस जंजगिरी को प्रदान किया।

मार्चपास्ट और परेड में भी NCC, CISF, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल के जवानों ने अनुशासन और तालमेल की शानदार मिसाल पेश की। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए तो पूरा मैदान “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।

समारोह में विधायकगण, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। यह आयोजन केवल एक राष्ट्रीय पर्व का उत्सव नहीं, बल्कि वीरों की कुर्बानी को नमन और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का एक भावनात्मक अवसर बन गया।