एक ओर जहां कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन के तहत लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस विपरीत परिस्थिति में मानव जाति की सेवा के लिए कुछ लोग घर से बाहर निकलकर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है। उनकी हर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध करा रहे है। दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था के लोग पूरी सावधानी एवं से बाहर निकल रहे हैं, और दूसरों को इस खतरे से आगह करते हुए जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। यह संस्था विगत 3 वर्षों से दुर्ग शहर में निवास कर रहे गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की हर सहायता कर रही है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस से जंग में जन समर्पण सेवा संस्था प्रतिदिन दोपहर 12 बजे लगभग 150 गरीब, असहाय जनों को पका हुआ भोजन वितरण कर रही है एवं रात्रि में लगभग 200 लोगों को भोजन करा रही है साथ ही साथ पानी की बोतलें भी वितरण कर रही है। संस्था के प्रमुख बंटी शर्मा ने बताया कि 26 मार्च से दुर्ग शहर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व्यक्ति संगठनों के सहयोग से सुबह शाम दो पाली में दुर्ग-भिलाई के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा शासन के नियम अनुसार एवं सभी के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए भोजन बनाने के स्थल को पूरा सेनेटाइजर से छिड़काव किया जाता है। भोजन बनाने वाले कारीगर एवं भोजन वितरण करने वाले संस्था के सभी सदस्य मुँह में मास्क, सर पर मेडिकल कैप, हाथ मे ग्लब्स एवं अन्य सभी उपयोगी सामाग्री लगाकर ही भोजन वितरण कर रहे है।
बंटी शर्मा ने सभी से अपील करते है हुए कहा कि, किसी भी माध्यम से शहर में रह रहे गरीब, असहाय, जरूरतमंदों एवं बेघरों को इस विकट परिस्थिति में पेट भरने के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु सहयोग करें। इस सेवा में विजय अग्रवाल, मुरारी भूतड़ा, अशोक राठी, उमेश शर्मा, कैलाश रूंगटा, राकेश मिश्रा, प्रवीण भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, रघुनंदन उजाला, राजेंद्र शर्मा, राजेन्द्र साहू, आशुतोष सिंह, अनिल पंडा, रमेश राठी, कृष्णा दुबे, राजेश यादव, विनीत जैन, राजेश शर्मा, लुनिया जी, गौतम जैन, राधेश्याम अग्रवाल, विमल सेक्सरिया, अमरजीत कौर विरदी, लोकेश सोलंकी, नरेंद्र गुप्ता का सहयोग एवं योगदान मिल रहा है।