रायपुर, 15 अगस्त 2025।
पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान वह पल बेहद गर्व और भावनाओं से भर देने वाला था, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 35 पुलिस अधिकारियों और जवानों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पदकों से अलंकृत किया। मंच पर पहुंचते ही पदक विजेताओं की आंखों में गर्व, परिवार के चेहरों पर खुशी और भीड़ में देशभक्ति का उत्साह साफ झलक रहा था।
मुख्यमंत्री ने पुलिस वीरता पदक से 11, राष्ट्रपति पुलिस पदक से 1, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से 11, सुधार सेवा पदक से 5, गृहरक्षक एवं सराहनीय सेवा पदक से 1 और राज्य स्तरीय व पुलिस महानिदेशक पदक से 6 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
दंतेवाड़ा के शहीद प्रधान आरक्षक श्री बुधराम कोरसा के लिए उनकी पत्नी श्रीमती सुखमति ने मंच पर आकर वीरता पदक ग्रहण किया। वह क्षण पूरे मैदान को भावुक कर गया। वहीं, राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक सेवानिवृत्त निरीक्षक श्री महेश राम साहू को मिला, जबकि कई अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और विशेष शाखाओं में अद्वितीय सेवा के लिए सम्मान पाया।
जेल सुधार सेवा में भी उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सराहा गया, जिनमें जगदलपुर, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सूरजपुर के जेल कर्मी शामिल रहे। राज्य स्तरीय पुरस्कारों में गुरू घासीदास, रानी सुबरन कुंवर और शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
यह समारोह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि उन अनगिनत त्याग, जोखिम और निष्ठा की कहानियों का भी साक्षी बना, जो पुलिस बल को समाज की सुरक्षा और शांति का सच्चा प्रहरी बनाती हैं।
