राजनांदगांव में सरकारी नौकरी का झांसा देकर दंपति से 10 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा, 15 अगस्त 2025।
कबीरधाम पुलिस ने राजनांदगांव से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सरकारी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक दंपति से 10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी की पहचान 39 वर्षीय इस्लामिस्ट असलम खान के रूप में हुई है। वह खुद को सरकारी संपर्क वाला बताकर पीड़ितों को पटवारी पद पर नियुक्ति दिलाने का भरोसा दे रहा था।

मामला जनवरी 2025 में सामने आया, जब गगरिया खम्हारिया (थाना सहसपुर लोहारा) निवासी गोपेश्वर साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनकी और उनकी पत्नी की सरकारी नौकरी पक्की कराने के नाम पर भारी रकम ली। इतना ही नहीं, विश्वास जमाने के लिए आरोपी ने उन्हें एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंपा, जो असली सरकारी दस्तावेज़ की तरह दिखता था।

पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। लेकिन जांच में सामने आया कि उसने जालसाजी कर दस्तावेज बनाए थे, जिसके बाद धाराएं 467, 468 और 471 भी जोड़ी गईं।

एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को राजनांदगांव में दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, परीक्षा प्रवेश पत्र, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूलते हुए बताया कि उसने दस्तावेज़ बनाकर दंपति का भरोसा जीता और फिर रकम लेकर गायब हो गया।

एसपी की चेतावनी
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी गंभीर अपराध है। नियुक्तियां केवल अधिकृत भर्ती प्रक्रिया से होती हैं। किसी भी संदिग्ध प्रस्ताव की तुरंत सूचना पुलिस को दें।” आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और यह जांच जारी है कि क्या इस धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल थे।