नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपना 12वां लगातार भाषण देकर एक नया इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लगातार भाषण देने का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब वे इस मामले में सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू से पीछे हैं, जिन्होंने 17 बार लगातार देश को संबोधित किया था।
इंदिरा गांधी ने कुल 16 स्वतंत्रता दिवस भाषण दिए थे, जिनमें से 11 लगातार थे। पंडित नेहरू, जो 1947 से 1963 तक प्रधानमंत्री रहे, ने 17 बार लाल किले से भाषण दिया। लाल बहादुर शास्त्री ने 1964 और 1965 में दो बार, मोरारजी देसाई ने दो बार, जबकि चौधरी चरण सिंह ने 1979 में एक बार भाषण दिया।
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी ने पांच बार, वीपी सिंह ने एक बार, पीवी नरसिंहा राव ने लगातार चार बार, एचडी देवगौड़ा और आईके गुजराल ने एक-एक बार, अटल बिहारी वाजपेयी ने छह बार और मनमोहन सिंह ने दस बार स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया।
पिछले साल पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह का लगातार 11 बार भाषण देने का रिकॉर्ड तोड़ा था। 2024 में उन्होंने 98 मिनट का भाषण देकर किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस संबोधन भी दिया था।
अपने संबोधनों में पीएम मोदी हमेशा देश की प्रगति, प्रमुख मुद्दों और नई योजनाओं पर जोर देते रहे हैं। 2024 के भाषण में उन्होंने ‘समान नागरिक संहिता’ की स्पष्ट वकालत की थी और साथ ही एक साथ चुनाव कराने की बात कही थी।
