भिलाई में 25वां वसुन्धरा सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव हुए सम्मानित, वैचारिक पत्रिकाओं के नये अंक का विमोचन

दुर्ग, 14 अगस्त 2025। भिलाई के कला मंदिर में आज का दिन पत्रकारिता और विचार-विमर्श के लिए विशेष रहा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को प्रतिष्ठित 25वां वसुन्धरा सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में डॉ. सिंह ने राहुल देव को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर गंभीर विचार रखते हुए कहा, “अखबारों ने देश में राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता की अलख जगाई है, लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया और एआई के चलते खबरों की विश्वसनीयता एक चुनौती बन गई है।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाचार पत्र आज भी जिम्मेदारी से समाचार प्रस्तुत करते हैं, जबकि सोशल मीडिया में यह जिम्मेदारी प्रायः अनुपस्थित रहती है।

उन्होंने स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी स्मृति में दिया जाने वाला यह सम्मान पत्रकारिता के प्रति उनके योगदान का प्रतीक है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद राहुल देव ने हिंदी पत्रकारिता के स्वरूप और उसके बदलते आयामों पर अपने विचार रखे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार दुबे ने सोशल मीडिया के बीच हिंदी पत्रकारिता के भविष्य पर चिंतन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान वैचारिक पत्रिका कृति बहुमत का 147वां अंक और कृति वसुन्धरा का 122वां अंक का विमोचन किया गया। मंच पर पद्मश्री आर.एस. बारले, पद्मश्री उषा बारले, विधायक रिकेश सेन, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रदीप चौबे, विनोद मिश्र, वसुन्धरा सम्मान से पूर्व में सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और नगर के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कला मंदिर का माहौल पत्रकारिता की गरिमा, साहित्यिक सौंध और विचारों की ऊष्मा से भरा रहा।