बेमेतरा की सड़कों पर दौड़ी देशभक्ति, स्वतंत्रता दौड़ में गूंजे “भारत माता की जय” के नारे

बेमेतरा, 14 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बेमेतरा ज़िला मुख्यालय देशभक्ति के रंग में रंग गया, जब सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर सैकड़ों लोग एक साथ स्वतंत्रता और एकता का संदेश लेकर दौड़ पड़े। “स्वतंत्रता दौड़” का शुभारंभ जय स्तंभ चौक से विधायक श्री दीपेश साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया। खास बात यह रही कि कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेमलता मंडावी ने भी जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई, जिससे लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।

रूट में सिग्नल चौक, बस्ती चौक, दुर्गा मंदिर, गौरव पथ, राम मंदिर और भारत माता चौक जैसे प्रमुख स्थलों से होते हुए दौड़ का समापन पुनः जय स्तंभ चौक पर हुआ। मार्ग के किनारे खड़े बच्चों और युवाओं ने तिरंगे लहराकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से माहौल गूंजा दिया। शहर में लगे विशेष सेल्फ़ी प्वाइंट्स पर लोगों ने तिरंगे संग तस्वीरें खिंचवाईं और कैनवास बोर्ड पर एकता, भाईचारे और देशभक्ति के संदेश लिखे।

विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा, “आजादी का पर्व केवल इतिहास का गौरव नहीं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी भी है। यह दौड़ हमें याद दिलाती है कि जब हम सब एक लक्ष्य और भावना से आगे बढ़ते हैं, तो कोई चुनौती हमें रोक नहीं सकती।”
पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कर्तव्यों के पालन और एकता के महत्व पर बल दिया, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों से युवाओं व महिलाओं की भागीदारी को सराहा।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महज़ उत्सव नहीं, बल्कि बलिदानों को याद करने और एकता की शक्ति को अपनाने का अवसर है। दौड़ के अंत में विधायक साहू ने सभी को स्वच्छता, सद्भावना और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

इस भव्य आयोजन में विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि योगेश तिवारी, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एडिशनल एसपी ज्योति सिंह, एसडीएम सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।