त्योहारी ऑफर्स के बहाने बढ़ी ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने दी सतर्क रहने की चेतावनी

रायपुर, 14 अगस्त 2025।
त्योहारों का मौसम आते ही बाजार में रौनक तो बढ़ जाती है, लेकिन इसी रौनक के बीच ऑनलाइन ठगों का गिरोह भी सक्रिय हो जाता है। भारी डिस्काउंट, नो ईएमआई, सस्ते होटल या फ्लाइट बुकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर्स का लालच देकर साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं।

राज्य पुलिस ने चेतावनी दी है कि अज्ञात लिंक पर क्लिक करना या किसी संदिग्ध वेबसाइट से खरीदारी करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक खाते की जानकारी चोरी हो सकती है और खाते से पैसे गायब हो सकते हैं।

साइबर सेल लगातार लोगों को जागरूक कर रही है—फोन पर कोई निजी जानकारी साझा न करें, अनजान लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और भुगतान करते समय केवल सुरक्षित व सत्यापित प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।

पुलिस ने खासतौर पर त्योहारों के दौरान सतर्क रहने की अपील की है, ताकि खुशियों के मौके पर कोई ठग आपकी जेब खाली न कर दे।