रायपुर, 14 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव पर देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हजारों युवाओं के साथ स्वतंत्रता दौड़ में भाग लेकर भारत माता और अमर बलिदानी रानी दुर्गावती को माल्यार्पण कर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारे पूर्वजों के वर्षों के संघर्ष और बलिदान का जीवंत प्रतीक है। “हम सभी तिरंगे की शान को सदैव बनाए रखेंगे, अपने अमर बलिदानियों को कभी नहीं भूलेंगे और एक विकसित, समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे,” उन्होंने कहा। उन्होंने याद किया कि बचपन में स्कूल के दिनों में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरियां निकलती थीं और गांव-गांव देशभक्ति गीत गूंजते थे। वही गर्व आज भी उनके दिल में उतना ही ताज़ा है।
मुख्यमंत्री ने पवित्र तिरंगे को प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पिछले वर्षों से पूरे देश में ‘हर-घर तिरंगा’ और तिरंगा यात्राओं की परंपरा को जन-जन से जुड़ने वाला आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के विज़न डॉक्यूमेंट की चर्चा करते हुए कहा कि यह केवल सरकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का साझा संकल्प है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दौड़ सिर्फ खेल नहीं, बल्कि आज़ादी के लिए हुए संघर्ष का प्रतिसाद है। उन्होंने वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए सभी से विकसित, स्वच्छ और श्रेष्ठ छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक श्री अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार उपस्थित रहे।
