कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल, 8 परिवारों के साथ मारपीट – महिलाएं भी घायल

कांकेर, 14 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला कांकेर जिले के अंतगढ़ ब्लॉक के हवाचूर गांव से सामने आया है, जहां 10 अगस्त की सुबह 8 परिवारों के 36 धर्मांतरित ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह परिवार चर्च में प्रार्थना करने के बाद घर लौट ही रहे थे कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें दौड़ा–दौड़ाकर मारा गया और महिलाओं के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया गया। इस हमले में शांति बाई दर्रों गंभीर रूप से घायल हुईं, जबकि उनके बेटे हितेश कुमार ने मां की पिटाई का दर्दनाक विवरण साझा किया। एक अन्य महिला की हालत भी नाज़ुक बताई जा रही है। ग्रामीण जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फट गया है। सभी घायलों का इलाज कांकेर जिला अस्पताल में चल रहा है।

11 अगस्त को भी पीड़ित परिवारों के साथ मारपीट दोहराई गई। पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने उनसे जबरन धर्म बदलने के लिए दबाव डाला।

राष्ट्रीय क्रिश्च्न मोर्चा कांकेर ईसाई प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल ने बताया कि घटना के समय सभी ग्रामीण चर्च से लौटकर अपने-अपने काम में लगे थे, तभी यह हमला हुआ। पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने कहा कि “दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है, जिसकी जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी।”

धर्मांतरण से जुड़े ऐसे मामले छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 29 जुलाई को भी इसी तरह के आरोप में दो ननों को गिरफ़्तार किया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। लगातार सामने आ रहे ऐसे घटनाक्रम इस मुद्दे की गंभीरता और सामाजिक तनाव को दर्शाते हैं।