बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न, देशभक्ति से सराबोर रहा माहौल

बेमेतरा, 13 अगस्त 2025।
जिले के बेसिक स्कूल मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मुख्य समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस पूर्वाभ्यास में वही सभी व्यवस्थाएं लागू की गईं, जो राष्ट्रीय पर्व के दिन होंगी। अनुशासित कदमताल, बैंड की मधुर धुन और तिरंगे की शान ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

रिहर्सल का नेतृत्व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका एसडीएम नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटाई ने निभाई और उन्होंने पुलिस बल, नगर सैनिक दल, स्काउट-गाइड तथा एनसीसी की टुकड़ियों की सलामी ली।

इस मौके पर परेड में शामिल जवानों की सजी-धजी वर्दियां और बच्चों की ऊर्जा से भरी मार्चपास्ट ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नागरिकों ने जोश और अनुशासन के इस अद्भुत संगम की जमकर सराहना की।

इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर जिले के मुख्यालय में छात्र-छात्राएं देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, विभागों और संस्थाओं को पुरस्कार एवं पदक से सम्मानित किया जाएगा।

शाम के समय शहर के सभी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल और राष्ट्रीय महत्व के स्मारक आकर्षक रोशनी से सजाए जाएंगे, जिससे पूरा बेमेतरा देशभक्ति के रंग में नहाएगा।

रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा श्री प्रकाश भारद्वाज, साजा एसडीएम श्रीमती पिंकी मनहर, बेरला एसडीएम श्रीमती दीप्ति वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस सफल पूर्वाभ्यास ने संकेत दे दिया कि 15 अगस्त को बेमेतरा का मुख्य समारोह पूरे गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित होगा।