सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: महिला वकील बनकर 5.38 लाख की धोखाधड़ी, गिरफ्तारी के साथ सोना-चांदी और कार जब्त

भिलाई, 13 अगस्त 2025।
थाना सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने खुद को वकील बताकर जमीन से जुड़ी त्रुटि सुधारने के नाम पर 5 लाख 38 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।

मामला तब सामने आया जब नेहरू नगर वेस्ट निवासी तृप्ती यादव ने पुलिस से शिकायत की कि कातुलबोर्ड स्थित उनके पिता के नाम की आवासीय भूमि के बंदोबस्त में त्रुटि सुधार कराने के लिए प्रभा साहू नामक महिला ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए मदद का आश्वासन दिया। विश्वास में लेकर उसने तृप्ती से 2 लाख रुपये नगद और 3 लाख 38 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

जैसे ही पीड़िता को धोखाधड़ी का आभास हुआ, उसने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 947/2025 धारा 319(2), 318(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया और तत्काल कार्रवाई शुरू की। महज कुछ घंटों में आरोपिया को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 1 वेगन आर कार, विवो कंपनी का मोबाइल फोन और 1 लाख 96 हजार 280 रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषणों के बिल जब्त किए।

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में इस कार्रवाई में सउनि अजय शंकर अविनाशी, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह और महिला आरक्षक मधु सिंह की विशेष भूमिका रही।
आरोपिया प्रभा साहू, उम्र 31 वर्ष, मूल रूप से ग्राम डोमा, भखारा, धमतरी की रहने वाली है और वर्तमान में रायपुर के देवेंद्र नगर, गोल्फ ग्रीन सेजबहार में निवासरत थी।