बालोद, 13 अगस्त 2025। डौंडी विकासखंड के ग्राम हाथीगोर्रा के 19 वर्षीय हेमंत कोठारी की रायपुर के चंगोराभांठा क्षेत्र में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घर के इकलौते कमाने वाले बेटे की मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हेमंत की मां कुलपत बाई ने बताया कि घटना से एक घंटे पहले ही बेटे से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने कहा था कि रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पाएगा, लेकिन सोमवार को आने का वादा किया था। किसे पता था कि सोमवार को हेमंत जिंदा नहीं, बल्कि उसका शव ही गांव पहुंचेगा। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेहोश हो गई, पिता सुखदेव राम समेत पूरा परिवार सदमे में है।
गरीबी से जूझता परिवार, अंतिम संस्कार तक के लिए पैसे नहीं
हेमंत के भरोसे ही परिवार का गुजर-बसर होता था। परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। गांव वालों और रिश्तेदारों ने मिलकर अंतिम संस्कार कराया। पिता ने बताया कि उनका एक और बेटा है, जो शारीरिक रूप से कमजोर है और काम करने लायक नहीं है। अब पूरा परिवार आर्थिक संकट में है और शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।
रायपुर में कर रहा था डिलीवरी ब्वॉय का काम
हेमंत महज दो महीने पहले काम की तलाश में रायपुर गया था और फूड डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम कर रहा था। रविवार शाम डिलीवरी के दौरान हुई एक छोटी-सी बाइक टक्कर ने उसकी जान ले ली।
ऐसे हुई वारदात
रविवार शाम करीब 4:30 बजे चंगोराभांठा इलाके में हेमंत की बाइक एक युवक की बाइक से टकरा गई। इसी बात पर दोनों के बीच बहस और मारपीट हो गई। हेमंत डिलीवरी करने एक मकान में चला गया। लेकिन जब वह लौट रहा था, तभी आरोपी ने उसका पीछा कर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोग घायल हेमंत को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया। सोमवार सुबह 5 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा और शोक का माहौल है।
