भारत को लेकर पाक के युद्ध और परमाणु हमले के नए खतरे, सिंधु जल संधि पर भी टकराव

नई दिल्ली/दुर्ग, 12 अगस्त 2025।
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को लेकर युद्ध की धमकियां दी हैं। इस बार पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद दशकों पुरानी सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर भारत को चेतावनी दी है।

कराची में सिंध सरकार के संस्कृति विभाग के एक कार्यक्रम में बोलते हुए भुट्टो ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को “गंभीर नुकसान” पहुंचाया है। उन्होंने पाकिस्तानियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा—
“अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित करता रहा, तो हमारे पास युद्ध पर विचार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। आप लोग छह नदियों को वापस पाने के लिए युद्ध के लिए पर्याप्त मजबूत हैं।”

भुट्टो ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने युद्ध की शुरुआत नहीं की, लेकिन अगर भारत ‘सिंदूर’ जैसा हमला करता है तो पाकिस्तान के हर प्रांत के लोग लड़ने के लिए तैयार हैं।
“यह युद्ध भारत जरूर हारेगा, हम झुकेंगे नहीं,” उन्होंने चेतावनी दी।

भुट्टो की ये टिप्पणियां एक दिन बाद आईं जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। मुनीर ने कहा था—
“हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।”

मुनीर ने चेतावनी दी कि भारत अगर सिंधु नदी पर कोई बांध बनाएगा तो पाकिस्तान उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देगा। उन्होंने दावा किया कि सिंधु जल संधि का निलंबन पाकिस्तान के 25 करोड़ लोगों को भुखमरी की कगार पर धकेल सकता है।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुनीर के परमाणु युद्ध संबंधी बयान की निंदा करते हुए इसे “पाकिस्तान की पुरानी आदत” बताया। मंत्रालय ने कहा—
“अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुद पाकिस्तान की परमाणु जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा कर सकता है, खासकर तब जब वहां की सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिली हुई हो।”

भारत ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी “परमाणु ब्लैकमेल” के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा।