कर्ज़ के ब्याज से तंग आकर नवआरक्षक ने की आत्महत्या, आरोपी हरीश मिश्रा गिरफ्तार

दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के न्यू सिविल लाइन में नवआरक्षक सुरेन्द्र साहू की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी हरीश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हरीश मिश्रा पूर्व में भी ब्याजखोरी, मारपीट और अन्य गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सुरेन्द्र साहू ने आरोपी से 10 लाख रुपये का कर्ज़ लिया था और मूलधन वापस भी कर दिया था। इसके बावजूद हरीश मिश्रा लगातार ब्याज की रकम मांगते हुए मोबाइल फोन पर उसे कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा था। 6 अगस्त को भी आरोपी ने कई बार कॉल कर धमकाया, जिससे मानसिक दबाव में आकर सुरेन्द्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले, जिसमें आरोपी के लगातार कॉल और मैसेज के सबूत मिले। आरोपी से पूछताछ में उसने नवआरक्षक को प्रताड़ित करने की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने बताया कि हरीश मिश्रा का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह पहले भी अवैध ब्याजखोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। मारपीट के दो मामलों में जेल जा चुका है। इसके अलावा भिलाई नगर और तिल्दा नेवरा क्षेत्र में हुए हादसों में दो लोगों की मौत के मामले में भी उसका नाम जुड़ा है। दुर्ग, भिलाई और रायपुर के थानों में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से कर्ज़ लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

इस घटना ने एक बार फिर ब्याजखोरी और अवैध वसूली के खतरनाक असर को उजागर कर दिया है, जो कई बार ज़िंदगियां निगल जाती है। अब पुलिस की अगली चुनौती ऐसे मामलों को जड़ से खत्म करने की होगी।