कोरोना संक्रमण, आकाश गंगा सब्जी मार्केट अब संजय नगर तालाब मैदान में लगेगा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कारोना वायरस को हराने के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज कलेक्टर अंकित आनंद से मुलाकात कर चर्चा की। जनता के हित और कोरोना के रेाकथाम के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा सकते हैं। इस सभी जरूरी विषयों पर गंभीर चर्चा करने के उपरात, यह फैसला लिया गया है कि आकाश गंगा सब्जी मार्केट का यहां नहीं लगाया जाएगा। अब यह सब्जी बाजार संजय नगर तालाब के खाली मैदान में लगाया जाएगा।

महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कलेक्टर अंकित आनंद को बताया कि इस बाजार में सैकड़ों की संख्या में ग्राहक आते हैं। भीड़ रहती है। इस वजह से यहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मेयर व भिलाई देवेंद्र यादव ने निर्देश पर कलेक्टर ने फैसला लिया है कि अब संजय नगर तालाब में बाजार लगाया जाएगा। जहां ग्राहकों व व्यापारियों की भीड़ कम होगी और लोगों में कोरोना का वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए दूरी बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन को दी गई है। साथ ही आटा चक्की को भी चालू करने के संबंध में फैसला लिया गया है। क्योंकि आंटा चक्की के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

You cannot copy content of this page