केंद्रीय जेल दुर्ग में गौपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण सम्पन्न

दुर्ग, 08 अगस्त 2025।
केंद्रीय जेल दुर्ग में दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा (दुर्ग) एवं केंद्रीय जेल प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दंडित बंदियों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बंदियों को गौपालन, गौशाला प्रबंधन और जैविक कृषि से जुड़े कौशल प्रदान कर स्वरोजगार के अवसरों की ओर प्रेरित करना था।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को गौपालन एवं गौशाला प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट एवं केंचुआ का महत्व, जीवामृत बनाने की विधि, जैविक कीट नियंत्रण, दुग्ध प्रसंस्करण, पनीर एवं मस्तू जैसे पेय पदार्थ बनाने की प्रक्रिया का सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान दिया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. धीरेन्द्र भोसले, डॉ. यशवंत अझैया, डॉ. उमेश कुमार पटेल, श्री रामसुख साहू सहित जेल अधीक्षक मनीष सम्भाकर, उपनिरीक्षक उद्योग अशोक कनौजिया और अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण बंदियों को जेल अवधि के बाद आत्मनिर्भर और समाज में पुनः स्थापित होने में मदद करेंगे।