वोटर फ्रॉड विवाद में राहुल गांधी के समर्थन में आए शशि थरूर, प्रियंका गांधी ने भी साधा चुनाव आयोग पर निशाना

नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक में कथित वोटर फ्रॉड के आरोपों को लेकर कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर उनके समर्थन में सामने आए हैं। थरूर ने कहा कि यह गंभीर सवाल हैं, जिन पर सभी दलों और मतदाताओं के हित में गंभीर चर्चा होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी वोट जोड़े गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग (ECI) ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव “चुराने” की साजिश रची।

बीजेपी ने इन आरोपों को “निराधार” बताया, जबकि चुनाव आयोग ने राहुल को शपथपत्र के साथ शिकायत दर्ज करने की चुनौती दी।

थरूर का बयान
थिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर, जिन्होंने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से अलग रुख अपनाया था, ने कहा—
“हमारा लोकतंत्र इतना कीमती है कि इसे लापरवाही, अकुशलता या जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता। चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जनता को सूचित रखना चाहिए।”

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा—
“अगर वे आरोपों के साथ शपथपत्र दाखिल नहीं करते हैं, तो यह साफ हो जाएगा कि यह महज राजनीतिक ड्रामा है, जिसका मकसद जनता के मन में संदेह पैदा करना और एक संवैधानिक संस्था की साख को गिराना है।”

प्रियंका गांधी का समर्थन
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने भाई का समर्थन करते हुए कहा—
“राहुल गांधी जी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, इसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग अपनी ही डाटा को क्यों नहीं मान रहा और जांच करने से क्यों बच रहा है? बीजेपी और चुनाव आयोग के बयानों से साफ है कि बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है।”

यह विवाद अब कांग्रेस के भीतर और बाहर दोनों जगह गर्मा गया है, जिससे आगामी राजनीतिक माहौल और भी तनावपूर्ण हो सकता है।