दुर्ग में पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पिछले साढ़े छह वर्षों में 177 जवानों ने दी जान

दुर्ग, 7 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने सरकारी निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार शाम पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित आवास में हुई।

मृतक की पहचान कांस्टेबल सुरेंद्र साहू के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय सुरेंद्र की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। जब वह लौटकर आई, तो सुरेंद्र को फांसी पर लटका हुआ पाया और तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के भीतर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को उजागर किया है। पिछले महीने राज्य सरकार ने विधानसभा में जानकारी दी थी कि पिछले साढ़े छह वर्षों में 177 सुरक्षा जवानों ने आत्महत्या की है। आत्महत्याओं के पीछे मुख्य रूप से पारिवारिक तनाव, मानसिक अवसाद, शराब की लत और गंभीर बीमारियों को कारण बताया गया है।

महज कुछ दिन पहले, 3 अगस्त को कोंडागांव जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सेवा राइफल से खुद को गोली मार ली थी, वहीं 30 जुलाई को बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने भी अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या कर ली थी।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा बलों के मानसिक स्वास्थ्य और कार्य परिस्थितियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और प्रशासन से इन मामलों की गहराई से जांच कर समाधान निकालने की मांग की जा रही है।