कांग्रेस की न्याय योजना को लागू करे केंद्र सरकार, जरूरतमंदों को मिलेगी राहत : अरूण वोरा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधायक अरूण वोरा ने कहा है कि राहत पैकेज जमीनी स्तर पर वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सबसे अच्छा रास्ता कांग्रेस द्वारा लाई गई न्याय योजना है। केंद्र सरकार को जनहित का ध्यान रखते हुए राहुल गांधी जी का यह सुझाव मान कर देश के गरीबों के लिए न्याय योजना लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए वित्त मंत्री द्वारा दिए गए राहत पैकेज का स्वागत कर यह दिखा दिया है कि संकट के समय देश पूरी तरह एकजुट है।

विधायक अरुण वोरा ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए कहा है कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग के स्तर तक यह घातक बीमारी ना पहुंच पाए इसके लिए आवश्यक है कि लोग किसी भी हाल में अपने घरों से ना निकलें। अति आवश्यक वस्तुओं के लिए जाना भी हो तो आस पास के ही दुकानों में पूरे एहतियात के साथ जाएं अथवा नगर निगम द्वारा नियुक्त वार्ड मित्रों से संपर्क करें। उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस वायरस की रोकथाम के लिए जिस तरह की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सरकार काम कर रही है उससे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द हम राज्य को कोरोना मुक्त कर लेंगे।

You cannot copy content of this page