रायपुर, 6 अगस्त 2025 —
छत्तीसगढ़ की बेटी और रायपुर निवासी सुश्री नमी राय पारेख ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने जापान के हिमेजी शहर में आयोजित एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।
स्वर्ण पदक विजेता नमी राय पारेख ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धि की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुश्री नमी राय पारेख को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि नमी राय पारेख की उपलब्धि से प्रदेश की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी खेलों में आगे बढ़ने का साहस करेंगी।
प्रतियोगिता का विवरण
- आयोजन: एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
- स्थान: हिमेजी, जापान
- तिथि: 5 से 13 जुलाई 2025
- आयोजनकर्ता: एशियन पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन
- श्रेणी: 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग
- पदक: स्वर्ण पदक
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजन
इस भेंट के दौरान श्री अंजय शुक्ला, श्री अंजिनेश शुक्ला, श्री सनी पारेख सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।
