दुर्ग, 6 अगस्त 2025 —
दुर्ग पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत थाना उतई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा बेचने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है।
दिनांक 5 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जोरातराई में बीएससी प्लांट जाने के रास्ते नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार, 1.110 किलोग्राम गांजा जब्त
सूचना के आधार पर थाना उतई की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष महिलांगे पिता स्व. मोहनलाल महिलांगे, उम्र 43 वर्ष, निवासी शंकर नगर, गौरा चौक, जोरातराई, थाना उतई जिला दुर्ग बताया।
गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक प्लास्टिक पॉलीथिन में 1.110 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 11,000 रुपए आंकी गई है।
आरोपी से गांजा रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
कार्यवाही में पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना उतई के उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक राजीव दुबे, लक्ष्मीनारायण शुक्ला, दिलीप सिदार, गिरधारी मांडवी, टिकेन्द्र साहू और एसीसीयू टीम की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में नशे के खिलाफ “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के अंतर्गत इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे नशा बेचने वालों पर नकेल कसी जा सके और युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
📌 अपराध विवरण
- अपराध क्रमांक: 304/2025
- धारा: 20(ख) NDPS एक्ट
- आरोपी का नाम: संतोष महिलांगे
- जप्त संपत्ति: 1.110 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹11,000)
- स्थान: ग्राम जोरातराई, थाना उतई, जिला दुर्ग
