जल जीवन मिशन में देरी पर सख्ती, GPM कलेक्टर लीना मंडावी ने 45 ठेकेदारों को जारी किया अंतिम नोटिस

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 6 अगस्त 2025
जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों में बार-बार की जा रही देरी और उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि यदि 15 दिनों के भीतर सभी शेष कार्य पूर्ण नहीं किए गए, तो संबंधित ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुकी थी समय-सीमा

जल जीवन मिशन के अंतर्गत मरवाही विकासखंड के ग्राम चंगेरी, परासी, कुम्हारी, मरवाही, लोहारी, सेमरदर्री, मडवाही तथा दानीकुंडी सहित अन्य ग्रामों में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजनाओं के तहत

  • 63 से 75 मिमी व्यास की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने,
  • घरेलू नल कनेक्शन एवं
  • अन्य संबंधित कार्यों के लिए ठेकेदारों को 6 माह की समयावधि दी गई थी, जो 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुकी है।

इसके बावजूद कई ठेकेदारों द्वारा अब तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, जिससे ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।


कलेक्टर का सख्त रुख: 15 दिन में काम नहीं तो अनुबंध खत्म

कलेक्टर लीना मंडावी ने कहा:

जल जीवन मिशन राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य ग्रामीणों को घरेलू नल कनेक्शन के जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। ठेकेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कई बार चेतावनी देने के बाद भी कोई ठोस प्रगति नहीं दिखी है।”

उन्होंने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी शेष कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुबंध समाप्त कर नियम अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


प्रभावित ग्रामों की सूची

  • चंगेरी (तलवाटोला)
  • परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला)
  • कुम्हारी (बनियाडांड)
  • मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला)
  • लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला)
  • सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2)
  • मडवाही (दुवारीटोला)
  • दानीकुंडी (पतेराटोला)

इन सभी ग्रामों में पीने के पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है या अधूरी स्थिति में है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।