दुर्ग, 05 अगस्त 2025/ — जिला दुर्ग के पुलगांव थाना अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र से एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है, जिसमें शराब के लिए पैसे मांगने पर इनकार करने पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कमल कुंभकार (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम सिरसाखुर्द, वार्ड क्रमांक 09, गौरिया मोहल्ला, दिनांक 4 अगस्त 2025 की रात लगभग 9 बजे नया तालाब सिरसाखुर्द के पास खड़ा था। तभी वहीं का रहने वाला प्रहलाद यादव (उम्र 53 वर्ष) वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रहलाद यादव ने मां-बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी और पास में रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थी को दाहिने हाथ के पंजे और सिर के बाईं ओर चोटें आईं और खून बहने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 322/2025 के तहत धारा 296, 119(1), 351(2) BNS, एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से बरामद किया गया हथियार
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त किया है, जिसकी फल की लंबाई 6.1 इंच, चौड़ाई 2.5 सेमी, और मुठ की लंबाई 4.5 इंच है, यानी कुल लंबाई 10.6 इंच है।
पुलिस ने आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को दोपहर 12:55 बजे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम की तत्परता
इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि बसंत राम भोई, आर. 622 हेमेन्द्र बंछोर एवं आर. 779 नरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही, जिनके संयुक्त प्रयास से घटना का जल्द खुलासा हुआ और आरोपी को समय रहते गिरफ्तार किया जा सका।
