एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक आज, मोदी-शाह-नड्डा समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल, विपक्ष का हंगामा बरकरार

नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025। संसद के पुस्तकालय भवन में आज मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और सांसद कंगना रनौत भी शामिल हुईं। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के एनडीए सांसदों ने भाग लिया।

विपक्ष का विरोध और बाधित सत्र

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब संसद सत्र विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के कारण बार-बार बाधित हो रहा है। विपक्ष ने बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। विपक्षी दलों की मांग है कि इस अभियान को वापस लिया जाए क्योंकि यह निर्वाचन प्रक्रिया में हस्तक्षेप के समान है।

विपक्ष की INDIA गठबंधन की बैठक और प्रदर्शन

इसी क्रम में INDIA गठबंधन के नेताओं ने भी आज सुबह 10 बजे संसद पुस्तकालय भवन में बैठक की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में आयोजित इस बैठक के बाद, सांसदों ने संसद के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नारा था – “हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारी लड़ाई”।

लोकसभा में नहीं हो पाया बिल पेश

हंगामे के चलते नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक 2025 को सोमवार को लोकसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सका। आज फिर से इन विधेयकों को सदन में लाने की योजना है।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी ‘लिस्ट ऑफ बिजनेस’ के अनुसार:

  • केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया आज नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट, 2022 में संशोधन हेतु प्रस्ताव पेश करेंगे।
  • इसके साथ ही वे नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 भी सदन में लाएंगे।

लोकसभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि

आज की कार्यवाही की शुरुआत पूर्व सांसदों तिलकधारी प्रसाद सिंह, राम रति बिंद और शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।