दुर्ग, 04 अगस्त 2025 — सावन मास की पावन बेला में दुर्ग शहर शिवभक्ति में सराबोर हो गया। रविवार को अधिक मास की अंतिम अमावस्या के अवसर पर सत्तीचौरा में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया। शिवनाथ नदी के घाट से जल भरकर सत्तीश्वर महादेव मंदिर तक पैदल यात्रा करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया।
सत्तीचौरा मंदिर तक उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सुबह से ही शिवनाथ नदी तट पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के जयघोष और भक्ति संगीत के साथ शिवभक्तों ने जल कांवड़ में भरकर मंदिर तक की यात्रा की। इस यात्रा में गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में सभी श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर में अभिषेक और आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ।
4 से 6 वर्ष के बच्चों ने भी उठाई कांवड़
इस वर्ष की यात्रा की सबसे खास बात रही कि 4 से 6 वर्ष के छोटे बच्चों ने भी कांवड़ उठाई और शिवनाथ नदी से लेकर सत्तीचौरा तक की पदयात्रा में भाग लिया। पूरे मार्ग में वे नाचते-गाते हुए जयकारे लगाते रहे, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
स्वयंसेवी प्रयासों से हुई सफाई, डोम का निर्माण भी
कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में समिति के राजू पुरोहित और उनके साथियों ने पूरा गंजपारा क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखा। रविवार को नगर निगम का अवकाश होने के बावजूद समिति ने सफाई का जिम्मा खुद संभाला।
यात्रा के अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता की निधि से मंदिर के सामने भव्य डोम का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन दुर्ग नगर निगम के सभापति श्याम शर्मा ने किया। पार्षद प्रतिभा गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन नगर की संस्कृति और शिवभक्ति की पहचान बन चुका है।

गयानगर दुर्ग की आकर्षक झांकी और विशेष पूजा
काशोधन गुप्ता समाज द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में आचार्य डॉ. पंडित विक्रांत दुबे द्वारा पूजन और आरती की गई, जिसके बाद भव्य झांकी के साथ यात्रा प्रारंभ हुई। गंजपारा से निकलकर यह यात्रा सत्तीचौरा मंदिर पहुंची, जहां शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाया गया।
सैकड़ों शिवभक्तों की रही उपस्थिति
यात्रा में राजेश शर्मा, गुड्डू कश्यप, योगेंद्र शर्मा, बंटी, पिंकी गुप्ता, मनोज गुप्ता, ललित शर्मा, राहुल शर्मा, मनीष सेन, प्रकाश सिन्हा, ईशान शर्मा, रितेश सेन, सुजल शर्मा, सोनल सेन, कृतज्ञ शर्मा, वाशु शर्मा, ऋषि गुप्ता, सार्थक शर्मा, वंशु पुरोहित, सिद्धू सेन, रलक्की अग्रवाल, विक्की शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
दुर्ग की यह कांवड़ यात्रा एक बार फिर साबित करती है कि सावन में शिवभक्ति और सामाजिक समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
