मुंबई, 04 अगस्त 2025 — महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने पनवेल में एक डांस बार पर हमला बोल दिया। यह घटना रविवार तड़के की है, जब पार्टी प्रमुख राज ठाकरे द्वारा रायगढ़ जिले में अवैध डांस बारों के खिलाफ तीखा बयान देने के कुछ ही घंटों बाद यह तोड़फोड़ की गई।
शनिवार को पनवेल में किसान और कामगार पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राज ठाकरे ने अपने भाषण में कहा था कि रायगढ़ — जो छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक राजधानी रही है — वहां अवैध रूप से चल रहे डांस बार अब भी सक्रिय हैं। उन्होंने दावा किया कि ये बार “बाहरी लोगों” द्वारा संचालित किए जा रहे हैं और प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बार में घुसे डंडाधारी, की तोड़फोड़
बयान के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि कुछ लोग डंडों के साथ एक बार में घुसकर तोड़फोड़, शराब की बोतलों को तोड़ना, और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हमला पनवेल स्थित एक डांस बार पर हुआ, जिसमें MNS कार्यकर्ता बाहर से पत्थरबाजी करते और नारेबाजी करते नजर आए। यह वीडियो खुद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
“प्रतीकात्मक विरोध” बताया MNS नेता ने
MNS नेता संदीप देशपांडे ने इस कार्रवाई को “प्रतीकात्मक विरोध” करार देते हुए कहा, “सरकार को इन अवैध बारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यदि प्रशासन नहीं करेगा तो जनता को खुद कदम उठाना पड़ेगा। वे बार चला रहे हैं या उसकी सुरक्षा कर रहे हैं?”
MNS कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में MNS पदाधिकारी योगेश चिले सहित 15 अन्य कार्यकर्ताओं पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, नवी मुंबई के जोन-3 के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत मोहिते से संपर्क करने की कोशिशें असफल रहीं।
MNS पहले भी हिंसात्मक रणनीतियों और गैर-मराठी लोगों को निशाना बनाने को लेकर विवादों में रही है। यह घटना एक बार फिर पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।
