रायपुर, 02 अगस्त 2025/
छत्तीसगढ़ में युवाओं के कौशल को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित कौशल तिहार 2025 ने राज्यभर में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा 21 जुलाई से 31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (CSSDA) के माध्यम से सभी जिलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 2,530 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 288 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “यह आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में सशक्त कदम है।” उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि अवसर और समृद्धि का प्रतीक है।
राज्य में कौशल प्रतियोगिता का आयोजन आठ साल बाद किया गया है। वर्ष 2017 के बाद यह पहला ऐसा आयोजन है, जो कौशल विकास मंत्री श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता दो आयु वर्गों (22 वर्ष से कम और 22-45 वर्ष) में कराई गई, जिसमें ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, ब्रिकलेइंग, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थ एंड सोशल केयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल रिपेयर, ग्राफिक डिजाइन आदि 10 प्रमुख ट्रेड्स में युवाओं ने भाग लिया।
हर जिले में प्रतिदिन 2-3 ट्रेड्स में मुकाबले कराए गए। चयनित युवाओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए हैं। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों को उन्नत प्रशिक्षण, स्किल डेमो, करियर गाइडेंस और पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके बाद चयनित युवा भारत स्किल्स 2026 और वर्ल्ड स्किल्स 2026 (शंघाई, चीन) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह आयोजन राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करेगा और छत्तीसगढ़ को स्किल हब ऑफ इंडिया बनाने की दिशा में निर्णायक कदम सिद्ध होगा।
