शिव महापुराण कथा के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद, दुर्ग रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में एन्टी सेबोटॉज चेकिंग

दुर्ग, 31 जुलाई 2025/
भिलाई के जयंती स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय शिव कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा “सिहोर वाले” द्वारा 31 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान जनसमूह की अधिकता और संभावित सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।

भीड़ और कानून व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए एन्टी सेबोटॉज टीम और डॉग स्क्वॉड ने दुर्ग रेलवे स्टेशन, पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन, भिलाई-03 रेलवे स्टेशन, तथा दुर्ग बस स्टैंड पर जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से गहन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई संभावित खतरों को रोकने और किसी भी अनहोनी घटना से बचाव के लिए की गई।

अधिकारियों की उपस्थिति:
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

जनहित में सख्ती:
दुर्ग पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह सुरक्षा पहल जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है, जिससे कथा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।