सफाई व्यवस्था को सुधारने पार्षदों ने दिए सुझाव, निगम ने बनाई नई कार्य योजना

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में पार्षदों ने साफ-सफाई को लेकर अपनी शिकायतें और सुझाव रखे। इसके बाद आयुक्त मोनिका वर्मा ने सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए।

अब सफाई सुपरवाइजर प्रत्येक दिन वार्ड में किए गए कार्य की जानकारी संबंधित पार्षदों को देंगे और नागरिकों से कार्य की प्रमाणिकता सुनिश्चित कराकर रजिस्टर में हस्ताक्षर लेंगे। हर वार्ड के लिए तीन रजिस्टर बनाए जाएंगे, जिनमें नाली, सड़कों और बाजार की सफाई का विवरण दर्ज होगा।

बैठक में हुआ बड़ा निर्णय – बनेगा क्लस्टर
बैठक में पार्षदों ने यह मुद्दा उठाया कि दोपहर 12 बजे के बाद सफाई कर्मचारी दिखाई नहीं देते, जबकि उनकी ड्यूटी 2 बजे तक की होती है। इस पर आयुक्त ने कहा कि अब 3 से 4 वार्डों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया जाएगा। इसमें सफाईकर्मी सामूहिक रूप से कार्य करेंगे। पार्षदों को रोस्टर भी प्रदान किया जाएगा ताकि वे निगरानी कर सकें।

जन स्वास्थ्य विभाग में बनेगा कंट्रोल रूम
आयुक्त ने बताया कि अब जन स्वास्थ्य विभाग में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को एक टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराया जाएगा, जहां वे सीधे अपनी सफाई संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। शाम तक प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध कर सुपरवाइजर को सौंपा जाएगा ताकि समय पर समाधान हो सके।

बैठक में शामिल हुए ये जनप्रतिनिधि
महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी सदस्य अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, रंजीता बेनुआ, ममता यादव, जमुना ठाकुर, चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, विनय नेताम, धर्मेन्द्र भगत, अनुप डे, शीला नारखेड़े, सोनिया देवांगन, रमा साहू, हरीशचन्द्र नायक, खिलेन्द्र चन्द्राकर, पार्वती, सारिका साहू समेत कई पार्षद उपस्थित रहे।