मां मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 55 घायल – अफवाह से फैली दहशत

हरिद्वार (उत्तराखंड)। सावन के पावन महीने में उत्तराखंड के प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर में रविवार को भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 55 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा मंदिर की सीढ़ियों पर हुआ जब अचानक बिजली करंट फैलने की अफवाह फैल गई, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।


🔴 हादसे की वजह: “करंट” की अफवाह से मचा हड़कंप

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान बिजली करंट फैलने की अफवाह ने लोगों को घबरा दिया और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। अफरातफरी में दर्जनों लोग गिर पड़े, जिससे यह दुर्घटना घटी

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि,

“करीब 35 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 की मौके पर ही मौत हो गई थी, बाद में एक और ने दम तोड़ दिया। यह भगदड़ अफवाह के चलते हुई है।”


🏥 राहत एवं बचाव कार्य जारी

घायलों को एंबुलेंस के जरिए निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर उत्तराखंड पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं स्थिति की निगरानी करते हुए प्रशासन को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।


😢 प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा:

“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर भगदड़ की खबर से अत्यंत दुखी हूं। दिवंगत आत्माओं के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों — यही कामना करता हूं।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे “अत्यंत पीड़ादायक घटना” बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।


🧍‍♂️ प्रत्यक्षदर्शियों का दर्दनाक बयान

एक घायल श्रद्धालु, जो बिहार से आया था, ने ANI को बताया:

“अचानक भीड़ बहुत बढ़ गई। भगदड़ में मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया। लोगों की चीख-पुकार और डरावना माहौल भूल नहीं पा रहा हूं।”


🕉️ सावन और कांवड़ यात्रा के चलते भीड़

यह हादसा सावन महीने में हुआ जब शिव भक्तों (कांवड़ियों) की भारी भीड़ हरिद्वार में जुटती है। गंगा जल लेने और मां मनसा देवी के दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालु इस दौरान हरिद्वार पहुंचते हैं।


💸 सरकार का मुआवजा ऐलान

उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


🔎 प्रशासन की ओर से सतर्कता के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मां मनसा देवी से सभी भक्तों की कुशलता की प्रार्थना भी की।