रायपुर, 24 जुलाई 2025/
सावन मास के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ आज बगिया स्थित श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा और विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।
🔱 शिव महापुराण कथा में लिया भाग:
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित शिव महापुराण कथा का श्रवण किया, जिसका वाचन प्रसिद्ध कथा वाचिका श्रीमती किशोरी राजकुमारी तिवारी द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा:
“भगवान भोलेनाथ की कृपा हम सभी पर बनी रहे और हमारा देश व छत्तीसगढ़ विकास, शांति और समृद्धि की दिशा में निरंतर अग्रसर हो।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास और जनकल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य की नई औद्योगिक नीति से प्रभावित होकर लगभग ₹6.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के नए अवसर भी निर्मित किए गए हैं।
🕉️ 1 लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान:
इस पावन अवसर पर फलेश्वरनाथ मंदिर परिसर में 1 लाख 108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण और विशेष पूजन अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक चला और आज इसका विधिपूर्वक समापन हुआ।
इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ भाग लिया। पारंपरिक शास्त्र सम्मत विधियों से पूजन कार्य प्रख्यात आचार्यगण द्वारा संपन्न किया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।
👥 प्रमुख लोग रहे उपस्थित:
इस दिव्य आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसपी श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।
✅ निष्कर्ष:
सावन मास में आयोजित यह भव्य शिव पूजन और पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान न केवल प्रदेश की धार्मिक चेतना को जागृत करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री श्री साय की सहभागिता ने इस आयोजन को और भी पावन और गरिमामयी बना दिया।
