गंधमार्दन की पहाड़ियों में लापता हुए छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटक सुरक्षित रेस्क्यू, कठिन हालात में चली घंटों लंबी खोजबीन

रायपुर, 24 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ से तीर्थ यात्रा पर ओडिशा के पश्चिमी इलाके स्थित गंधमार्दन पहाड़ियों में आए 17 पर्यटकों के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया था। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी पर्यटक सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए हैं।

ये सभी पर्यटक नरसिंहनाथ और हरिशंकर मंदिर की यात्रा के दौरान रास्ता भटक गए थे और घने जंगलों में फंस गए थे। पर्यटकों को बचाने के लिए डीवीएफ बल (DVF Forces), वन विभाग, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से मुश्किल मौसम और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में तलाश अभियान चलाया।


🧭 कैसे भटके पर्यटक?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पर्यटक पश्चिम ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा पर निकले थे। जब वे नरसिंहनाथ से हरिशंकर मंदिर के बीच पहाड़ी रास्ते पर पैदल जा रहे थे, तभी गलती से एक गलत मोड़ ले लिया, जिसके बाद वे घने जंगल में भटक गए।

शाम तक रास्ता न मिलने पर उन्होंने भुवनेश्वर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर अपनी स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।


🌀 बारिश, बिजली, हाथियों के बावजूद जारी रहा बचाव कार्य

रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी बारिश, तेज़ आंधी-तूफान और इलाके में हाथियों की मौजूदगी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक कर रेस्क्यू टीम पर्यटकों तक पहुंचने में सफल रही।

टीम ने घंटों लंबी मशक्कत के बाद सभी 17 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई। फिलहाल सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है।


👮 प्रशासन और बचाव दल को जनता की सराहना

पर्यटकों के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमों की तत्परता और समन्वय की चारों ओर सराहना हो रही है। यह घटना बताती है कि सही सूचना, त्वरित प्रतिक्रिया और तकनीक का सही उपयोग किसी भी आपदा में जीवन रक्षक सिद्ध हो सकता है।