पुलिस सख्त, शहर प्रमुख मार्गो के साथ दुर्ग जिले की सभी सीमाएं भी की सील

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने एतिहायत कदम सख्ती से उठाना प्रारंभ कर दिए है। पुसिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख मार्गों को बंद कर विभिन्न चौक चौराहों पर बल तैनात कर चैकिंग प्वांइट बनाए गए है। इन चैकिंग प्वाइंट से महज आवश्यक होने पर व्यक्ति की आवाजही की अनुमति दी जा रही है। वहीं बेवजह घुमने वालों को खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा दुर्ग जिले की सीमा को भी सील कर दिया गया है। जिले में बालोद, बेमेतरा, रायपुर, राजनांदगांव से आने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ दूध, आनाज, सब्जी के अलावा अति आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
इन मार्गो को किया गया सील
पुलिस द्वारा अम्लेश्वर, तर्रीघाट, दुर्ग-बेरला, ठाकुराइन टोला, महादेव घाट, खुडमुडा घाट, कौही, कीकरमेटा, निपानी, केसरा, बालोद मार्गष निकुम-अर्जुंदा रोड़, झूला-सोमनी रोड़, पांगरी नाका पर नाकेबंदी की गई है। इस अलावा राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग, अंजोरा बायपास को भी सील कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page