मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि, शोकसभा में जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने जताया शोक

रायपुर, 23 जुलाई 2025:
राजधानी रायपुर की विधायक कॉलोनी में आज शोक की लहर दौड़ गई जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वन मंत्री श्री केदार कश्यप के भतीजे एवं बस्तर के पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप के सुपुत्र स्वर्गीय श्री निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और कहा कि इस अपूरणीय क्षति में पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति मिले।

इस शोकसभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्व. निखिल कश्यप को एक युवा, विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व बताया, जिसकी असमय मृत्यु से समाज को गहरा आघात पहुंचा है।

शोकसभा में माहौल अत्यंत भावुक रहा और सभी ने एक स्वर में दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की। निखिल कश्यप की स्मृति हमेशा उनके नेक कार्यों और सामाजिक योगदान के लिए जीवित रहेगी।