रायपुर, 22 जुलाई 2025 –
छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। राज्य सरकार इस अवसर को जनसंपर्क, सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों के ज़रिए जनगौरव और देशभक्ति की भावना से मनाने जा रही है। यह उत्सव 176 दिनों तक चलेगा, जिसमें राज्य की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समर्पण की झलक देखने को मिलेगी।
दो चरणों में होगा रजत जयंती समारोह का आयोजन
- पहला चरण: 15 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक (78 दिन)
- दूसरा चरण: 1 नवंबर 2025 से 6 फरवरी 2026 तक (98 दिन)
इस पूरे आयोजन की थीम गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित रहेगी।
1 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी को किया जाएगा आमंत्रित
1 नवंबर 2025, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस भी है, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जाने की योजना है। इस दिन को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की पूरी तैयारी चल रही है। इस सिलसिले में मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में विभागीय बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी-अपनी कार्य योजनाएं 5 अगस्त तक प्रस्तुत करें।
हर स्तर पर होंगे आयोजन – ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक
- ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर और राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
- इन कार्यक्रमों में प्रदर्शनी, जनसम्पर्क यात्रा, सांस्कृतिक आयोजन, साहित्यिक संगोष्ठी, स्कूल-कॉलेज आधारित प्रेरणादायक गतिविधियाँ शामिल होंगी।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी इसी रजत जयंती वर्ष में किया जाएगा।
25 वर्षों की विकास यात्रा की प्रदर्शनी
सभी विभागों से कहा गया है कि वे अपनी योजनाओं के तहत पिछले 25 वर्षों में किए गए प्रमुख कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करें। इससे लोगों को यह जानने का अवसर मिलेगा कि अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास, नवाचार और सेवा के कीर्तिमान स्थापित किए।
‘विरासत और विश्वास’ होगी समारोह की आत्मा
रजत जयंती के सभी कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और जनविश्वास का प्रतिनिधित्व होगा। यह आयोजन राज्य की पहचान, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को न केवल देश बल्कि वैश्विक मंच पर उजागर करेगा।
