दुर्ग, 21 जुलाई 2025/
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तकनीकी क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन द्वारा आईटी पार्क की स्थापना की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह पार्क मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, जिससे दुर्ग को तकनीकी हब के रूप में विकसित करने की योजना है।
📍 केनाल रोड पर महिला छात्रावास भवन में होगा आईटी पार्क
इस उद्देश्य से सोमवार को दुर्ग विधायक श्री गजेन्द्र यादव, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने केनाल रोड स्थित नवनिर्मित कामकाजी महिला छात्रावास का निरीक्षण किया। यह भवन लंबे समय से खाली पड़ा था, जिसे अब आईटी कंपनियों के लिए को-वर्किंग स्पेस के रूप में तैयार किया जाएगा।
🧹 जल्द होगा भवन का सौंदर्यीकरण
विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाली पड़े इस भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन, आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराई जाए, ताकि आईटी पार्क की स्थापना शीघ्र की जा सके।
🏢 आईआईटी भिलाई बनाएगा कार्ययोजना
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आईआईटी भिलाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आईटी पार्क में कार्यरत कंपनियों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्थित रूप से कार्ययोजना तैयार करें।
इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी, फर्नीचर, कॉन्फ्रेंस हॉल, वर्कस्टेशन, सिक्योरिटी एवं रखरखाव की संपूर्ण व्यवस्था शामिल होगी।
👥 उपस्थित गणमान्य एवं अधिकारी
निरीक्षण के दौरान आईआईटी भिलाई के संचालक श्री राजीव प्रकाश, दुर्ग नगर निगम कमिश्नर श्री सुमीत अग्रवाल, निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
🌐 दुर्ग के युवाओं को मिलेगा रोजगार का नया आयाम
आईटी पार्क के माध्यम से दुर्ग, भिलाई और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इससे ना केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि दुर्ग को एक डिजिटल और टेक्नोलॉजी हब के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।
