जम्मू-कश्मीर, 20 जुलाई 2025:
जम्मू डिवीजन के पहाड़ी क्षेत्र किश्तवाड़ जिले के हडल गल इलाके में रविवार दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। ऑपरेशन चेर्जी के तहत चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान सेना ने आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी के आधार पर कार्रवाई की।
अभी भी जारी है ऑपरेशन
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और सेना के अनुसार 3 से 4 आतंकी घिरे हो सकते हैं।
किश्तवाड़ का रणनीतिक महत्व
किश्तवाड़ एक पहाड़ी इलाका है जो दक्षिण कश्मीर से जुड़ता है। इससे पहले 3 जुलाई को भी सुरक्षा बलों ने कुचल-छत्रू क्षेत्र के कंज़ल मंडू जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़ की थी, हालांकि वे आतंकी उस समय बच निकलने में सफल रहे थे।
अनंतनाग में FRS ने पकड़ा संदिग्ध
इसी दिन एक अन्य बड़ी सफलता दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मिली, जहां फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) ने एक संदिग्ध को पहचाना और पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुनीब मुश्ताक शेख पुत्र मुश्ताक अहमद शेख, निवासी मलिक मोहल्ला, डंगबल, पंपोर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मुनीब को गणीशबल एक्स-रे पॉइंट पर FRS द्वारा चिन्हित किया गया, जिसके बाद उसे तुरंत पहलगाम थाना ले जाया गया।
आतंकवाद से जुड़ा पुराना मामला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुनीब एफआईआर संख्या 28/2021 में वांछित था, जो UAPA की धारा 16, 18, 20 और Explosive Substances Act की धारा 4/5 के तहत पंपोर थाना में दर्ज है।
पुलिस ने FRS तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि आधुनिक निगरानी तकनीकें सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
