सीएम विष्णुदेव साय ने किया वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 का समापन, देशभर के 1200 खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ में हुआ अभिनंदन

बिलासपुर, 20 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा और रोजगार किसी भी व्यक्ति और समाज की प्रगति की आधारशिला हैं। “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मूलमंत्र के साथ छत्तीसगढ़ सरकार वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय संकल्प में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। वे बिलासपुर के सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय रजक युवा गाडगे सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने संत गाडगे महाराज की पूजा-अर्चना कर सम्मेलन का शुभारंभ किया और रजक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व समाजसेवियों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि रजक समाज का योगदान सामाजिक समरसता और सेवा भावना में अविस्मरणीय रहा है। इस समाज के पुश्तैनी व्यवसाय को सशक्त बनाने के लिए रजककार विकास बोर्ड का गठन किया गया है, जो उन्हें किफायती ऋण उपलब्ध कराएगा।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं व उपलब्धियां:

  • 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी
  • महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह ₹1000
  • 5500 रुपये प्रति बोरा की दर से तेन्दूपत्ता खरीदी
  • नई औद्योगिक नीति में महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति और दिव्यांगों को प्राथमिकता
  • 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
  • डेढ़ वर्षों में 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ दी गईं
  • शीघ्र ही 5000 शिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन
  • राज्यभर में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया है, जिससे अधिकतर सेवाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं और पारदर्शिता में वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात के लिए श्रद्धांजलि दी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षों के योगदान को भी याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक ने की, जबकि संचालन लोकगायिका श्रीमती रजनी रजक ने किया। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।