बैरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का सपना दिखा कर 22 लाख रु. की ठगी करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है। आरोपी के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पद्मनाभपुर चौकी के ग्राम घनोरा का है। ग्राम घनोरा निवासी सोनिया गजभिए के यहां रायुपर के पंडरी निवासी सुनंद विश्वास (52 वर्ष) का आना जाना था। इस दौरान उसका कुछ बैरोजगारों से संपर्क हुआ और उसने उन्हें शासन के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस झांसे में बैरोजगार आ गए और सुनंद की मांग पर ढाई से तीन लाख रु. की रकम दे दी। लंबे समय तक नौकरी नहीं मिलने और जमा की गई रकम वापस नहीं मिलने पर मामले की शिकायत पुलिस में की गई।
आरोपी सुनंद द्वारा रिसाली निवासी रवि सिंह से ढाई लाख, निलेश साहू धौराभाठा से 3 लाख, उमेश निर्मलकर खुरसुली से ढाई लाख, गौरव वैध सेक्टर 2 से 3 लाख, पूर्णिमा देवांगन सेक्टर 5 से ढाई लाख, तारकेश्वर राव चरौदा से 3 लाख सहित कुल 22 लाख रु. की ठगी किए जाने की जानकारी सामने आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुनंद विश्वास के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है।