रायगढ़ में बोलेरो और एंबुलेंस की टक्कर से बड़ा हादसा: एक युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

रायगढ़, छत्तीसगढ़ – 12 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिंदल कंपनी (जेपीएल) के गेट के बाहर भारी वाहनों की लंबी कतार के बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने कंपनी से निकल रही एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

एंबुलेंस से टकराकर डिवाइडर से टकराई बोलेरो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे जिंदल कंपनी गेट से एंबुलेंस (CG 13 AY 8186) जैसे ही बाहर निकली, उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो (CG 13 BF 2964) ने सीधी टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया

एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

हादसे में शिव सिंह (उम्र 35 वर्ष), निवासी रिस्दा, मस्तुरी (बिलासपुर) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अजय कुर्रे और उसका एक साथी तमनार के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक तमनार क्षेत्र के एक प्लांट में कार्यरत थे और काम समाप्त कर घर लौट रहे थे

भारी वाहनों की कतार बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिंदल कंपनी के बाहर भारी वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी, जिससे सड़क पर सिर्फ एक ही वाहन के निकलने की जगह बची थी। इसी संकरे रास्ते से एंबुलेंस के बाहर निकलते ही बोलेरो ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल भिजवाया। साथ ही, परिजनों को सूचित कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।