छत्तीसगढ़ के 65 लाख उपभोक्ताओं को झटका: 10-20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ

रायपुर, 11 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के करीब 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त महीने से बिजली के बढ़े हुए बिल का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नया बिजली टैरिफ जारी कर दिया है। नए दरों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक भुगतान करना होगा।

घरेलू और व्यावसायिक दोनों उपभोक्ता प्रभावित

नया टैरिफ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं तक ही सीमित नहीं है। कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को भी दरों में वृद्धि के चलते अधिक राशि चुकानी पड़ेगी। हालांकि, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्डधारी उपभोक्ताओं को कुछ हद तक छूट दी गई है।

बिजली कंपनी और आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती उत्पादन लागत, वितरण लागत और बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्चों के कारण यह दर वृद्धि जरूरी हो गई थी।

कितना बढ़ा बिजली दर?

  • घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 10-20 पैसे की वृद्धि।
  • कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि।
  • इंडस्ट्रियल उपयोगकर्ताओं के लिए यह दर और अधिक हो सकती है, जिसकी विस्तृत जानकारी संबंधित श्रेणी के टैरिफ शीट में दी गई है।

अगस्त बिल से असर दिखेगा

यह नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और उपभोक्ताओं को अगस्त महीने के बिल में बढ़ी हुई दरों के हिसाब से भुगतान करना होगा।

विरोध और चिंता की आशंका

बिजली दरों में वृद्धि के चलते उपभोक्ताओं में असंतोष देखने को मिल सकता है, खासकर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के बीच। कई उपभोक्ता संगठनों ने दर वृद्धि पर पुनर्विचार की मांग की है और कहा है कि सरकार को सब्सिडी या राहत पैकेज देने पर विचार करना चाहिए।