छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, आवागमन प्रभावित

रायपुर, 11 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसूनी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टनगंज, दक्षिण झारखंड होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं राजधानी रायपुर में भी बादलों की घनघोर मौजूदगी के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो:

  • 11 जुलाई को उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • अगले 4 से 5 दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता कुछ कम हो सकती है।
  • प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अवसर पड़ने पर ही यात्रा करें और जलभराव या उफनते नालों से दूर रहें