“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान: दुर्ग जिले में मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

दुर्ग, 10 जुलाई 2025/
दुर्ग जिले में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। यह अभिनव अभियान “मोर गांव मोर पानी” योजना के तहत कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

🌳 लिमतरा गांव में शुभारंभ, 352 पौधे लगाए गए:

अहिवारा विधानसभा के विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने ग्राम पंचायत लिमतरा में कटहल और आम के पौधों का रोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। ग्राम पंचायत लिमतरा में कुल 352 पौधों का रोपण किया गया।

विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि,

“अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना न केवल मातृत्व का सम्मान है, बल्कि यह पृथ्वी को जीवनदान देने जैसा कार्य है। जिस तरह माँ जीवन देती है, उसी तरह पेड़ भी हमें प्राणवायु और संसाधन प्रदान करते हैं।”

🏡 48,665 पौधे रोपे गए, सोख्ता गड्ढों का भी निर्माण:

जनपद पंचायत धमधा और दुर्ग में “एक पेड़ माँ के नाम” तथा “एक सोख्ता संतान के नाम” अभियान के तहत सोख्ता गड्ढों का निर्माण और पौधारोपण दोनों ही गतिविधियां समांतर रूप से चल रही हैं।

  • प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के 15,305 हितग्राहियों के घरों में पौधे रोपे गए।
  • मनरेगा योजना के अंतर्गत 21,460 पौधे, और अन्य शासकीय स्थलों पर 11,900 पौधों का रोपण हुआ।
  • ग्राम पंचायत पुरदा में 800 ट्रेंच का निर्माण और 400 पौधों का रोपण किया गया।
  • कुल 48,665 पौधे अभियान के अंतर्गत लगाए गए।

👧 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की भागीदारी:

अभियान में 40 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने स्वप्रेरित होकर पौधारोपण किया। साथ ही, ग्रामीणों ने आम, अमरूद, जामुन, नीम, आंवला, कटहल जैसे फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग, जनपद पंचायत धमधा की सीईओ श्रीमती किरण कौशिक, मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी अर्धीप ढीढी, और अन्य अधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।