छत्तीसगढ़ के एथलीट अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

रायपुर, 10 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए 100 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। एथेंस (ग्रीस) में आयोजित प्रतिष्ठित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में उन्होंने महज 10.18 सेकंड में यह दूरी तय कर देश का गौरव बढ़ाया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “यह हम सभी के लिए गर्व और आनंद का क्षण है।” मुख्यमंत्री ने कुजूर के इस प्रदर्शन को भारतीय युवाओं की महत्वाकांक्षा और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि अनिमेष ने इससे पहले दक्षिण कोरिया में हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में 20.32 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। अब उन्होंने 100 मीटर में भी रिकॉर्ड बनाकर भारतीय स्प्रिंटिंग में अपनी मजबूत पहचान कायम की है।

छत्तीसगढ़ को अनिमेष पर गर्व है — मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सफलता सिर्फ खेल का एक कीर्तिमान नहीं, बल्कि हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाए।

अनिमेष कुजूर की लगातार दो स्पर्धाओं में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस ने उन्हें भारत के सबसे होनहार धावकों में शामिल कर दिया है, और इससे भारत के एथलेटिक्स में नए युग की शुरुआत का संकेत मिल रहा है।