कोरबा क्लब विवाद: नशे में धुत महिला ने पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी, वीडियो वायरल

कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित ‘वन नाइट क्लब’ के बाहर नशे में धुत महिला द्वारा पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना देर रात दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद सामने आई, जिसमें सड़क पर हंगामा और गाली-गलौज की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद क्लब के अंदर शुरू हुआ और देखते ही देखते बाहर सड़क पर फैल गया। इस दौरान एक महिंद्रा थार गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया, जहां वे दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन दोनों गुट न केवल एक-दूसरे से बल्कि पुलिस से भी उलझते रहे।

घटना के दौरान एक महिला, जिसने मौके पर मौजूद एक पुरुष को अपना पति बताया, ने पुलिसकर्मियों के प्रति आक्रामक रवैया अपनाया और चिल्लाते हुए कहा, “मेरे हसबैंड को आप लोग मार के गाड़ दोगे!” यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में देखा गया कि एक पुलिसकर्मी बेहद संयमित तरीके से महिला को समझाने की कोशिश करता है और उसे औपचारिक शिकायत दर्ज कराने को कहता है। महिला का बर्ताव बेहद उग्र और असामान्य था, जिससे मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पुलिस के अनुसार, घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आती है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।

इस घटना की तुलना मई में अमेरिका की एक फ्लाइट में हुई घटना से की जा रही है, जब एक नशे में धुत महिला यात्री ने फ्लाइट के बीच में हंगामा कर दिया था और दरवाजा खोलने की कोशिश की थी।