रायपुर, 8 जुलाई 2025 — देशभर की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा “लखपति दीदी” कार्यक्रम के अंतर्गत एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है।
कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री टी. के. अनिल, छत्तीसगढ़ शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा तथा राज्य शासन के सचिव श्री भीम सिंह की उपस्थिति में होगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित 3 करोड़ “लखपति दीदी” बनाने के लक्ष्य की दिशा में यह कार्यशाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, कुशल और उद्यमी बनाना है। इस कार्यशाला में देश के 11 राज्यों—मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश—के वरिष्ठ अधिकारी, आजीविका विशेषज्ञ, मिशन संचालक और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव श्री एस. सी. एल. दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
कार्यशाला में ग्रामीण आजीविका के अवसर, महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, वेल्यू चेन निर्माण और आधुनिक तकनीक के उपयोग जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक श्रीमती जयश्री जैन ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यशाला महिलाओं को “लखपति दीदी” के रूप में सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस रणनीतिक आधार प्रदान करेगी।
